Aamir Khan Daughter Ira Khan Nupur Shikhare Engagement Full Video,Red Gown में ढ़ाया कहर | Boldsky

2022-11-19 177

Aamir Khan's daughter Ira Khan got engaged to her longtime boyfriend Nupur Shikhare on November 18 in Mumbai. From Aamir Khan, his ex-wife Kiran Roa, nephew Imran Khan to Ashutosh Gowariker, family and friends attended the ceremony.

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है... कुछ महीनों पहले ही आयरा को नूपुर ने प्रपोज किया था. इस प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था...अब दोनों की ऑफिशियल सगाई भी हो गई है. इस सेलिब्रेशन में आमिर खान के करीबी और उनके पूरे परिवार ने शिरकत की हैं...वहीं अपनी सगाई में आयरा ने लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना है. वहीं नूपुर शिखरे ब्लैक कलर का टक्सीडो पहने नजर आए. दोनों के चेहरों पर बड़ी-सी स्माइल इन दोनो की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है..आप भी देखिए आमिर खान की बेटी की सगाई का ये वीडियो.

#AamirhanDaughter